क्या आप भी पीड़ित हैं #जातिवादी_बवासीर से तो जरूर देखें ये वीडियो
April 10, 2024
0
आजकल चुनावो के आस पास कुछ लोग एक्टिव होते है और समाज में जातिवादी जहर मिलाने लगते है। कुछ लोग तो अपने आप को आदिवासी या राजपूत बताकर ये कहने लगते है की वो हिंदू ही नहीं, लेकिन बेचारे चाहकर भी हिंदू शेर महाराणा प्रताप को अहिंदू नहीं बता पाते। जातिवाद फैलाने के लिए विदेशों से फंडिंग होती है, कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी दल हिंदुओं को आस में लड़ाने के लिए भरसक प्रयास करते हैं और करें भी क्यों ना उनके अस्तित्व का सवाल है लेकिन हिंदुओं को भी सतर्क रहना होगा अन्यथा उनका तो नहीं लेकिन हमारा अस्तित्व खतरे में आ जाएगा। 👇Videoअगर हिंदुओं ने इन जातिवादी षड्यंत्रों में फंसकर एक गलती की तो शायद उस गलती का परिणाम भुगतने को हिम्मत भी ना जुटा पाए। पूरा हिंदू विरोधी ecosystem एक्टिव होकर हिंदुओं को आपस में तोड़ने में लगा है ताकि हिंदू वोट बातें और फिर धर्मद्रोहियों के संग्रह्री वोटों से ऐसी सरकार बने जो हिंदुओं को पूरी तरह नष्ट भ्रष्ट कर सकें। हिंदुओं को सतर्क रहना होगा और सबकुछ भूलकर केवल धर्म और राष्ट्र के लिए वोट करना होगा।

