कर्नाटक की नेहा के हत्याकांड से तो आप सब परिचित होंगे ही, जेहादी ने खुलेआम एक कांग्रेसी पार्षद की बेटी को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया , कारण बताया गया की नेहा ने जेहादी के प्रपोजल को रिजेक्ट कर दिया था, इस मामले को लड़की के पिता कांग्रेसी पार्षद ने लव जेहाद बताया था और अपनी ही सरकार पर निशाना भी साधा था , साथ ही CBI को केस सौंपने की मांग भी की थी। लेकिन अब उसी पिता को अपनी सरकार से माफी मांगनी पड़ी।
एक बाप ने अपनी बेटी तो खो ही दी लेकिन बादमें उस बेटी के चरित्र पर सवाल भी उठते देखे, न्याय की मांग की और सच्चाई बोलने पर माफी भी मांगनी पड़ी। कांग्रेस लव जेहाद को नकारती है और कांग्रेसी पार्षद ने अपनी बेटी की हत्या मामले को लव जेहाद बता दिया बस संभवत इसी लिए एक बाप को माफी मांगनी पड़ी।
यक्ष प्रश्न : पार्टी के लोगों के साथ न्याय ना करने वाले , आम जनता के साथ न्याय करेंगे.?