संजय निरुपम जो कांग्रेस के एक कद्दावर नेता के रूप में रहे हैं, लेकिन अब खुद ही कांग्रेस से नाराज है और उन्होंने कांग्रेस से बाहर होते ही एक बड़ी सच्चाई जनता के सामने रखी है। संजय निरुपम ने वर्तमान कांग्रेस की स्थिति बताई और देश के वोटर्स से एक अपील भी की
जो बातें समय निरुपम ने कही वो सभी समझदार लोग तो पहले से ही समझते हैं क्योंकि वास्तव में कांग्रेस अब बहुमत के लिए लड़ भी नहीं रही क्योंकि बहुमत के लिए जितने विजेता चाहिए उतने तो कैंडिडेट भी भाजपा के अलावा किसी ने मैदान में नहीं उतारे हैं। तो अब देश को जनता , देश का वोटर खुद निर्णय ले की उसे अपने वोट को सही जगह डालकर देश को मजबूत करना है या बहुमूल्य वोट को बर्बाद करना है... जो भी हो वोट करना जरूर..वोट ना करना तो देश से गद्दारी जैसा होगा

