भ्रामक प्रचार के नाम पर मीडिया लगातार बाबा रामदेव को बदनाम कर रही है, लेकिन यही मीडिया अन्य उत्पादों के भ्रामक प्रचार पर चुप है यहां तक सभी भ्रामक प्रचार ये खुद अपने चैनल पर भी करते हैं... ये वीडियो देखकर आपकी आंखे फटी रह जाएंगी.. बाकी इस वीडियो की बताई बातें आप आसानी से वेरिफाई भी कर सकेंगे।
वैसे मीडिया जो भ्रामक प्रचार का आरोप लगा रही है वो आरोप भी भ्रामक ही है। क्योंकि बाबाजी का मामला भ्रामक प्रचार का नहीं अपितु 1954 के कांग्रेसी कानून के उल्लंघन का है। जो हिंदू आज बाबा रामदेव को अपमानित करके खुश हो रहे हैं वो एक बार अपनी अंतरात्मा को जगाने का प्रयास जरूर करें। एक ऐसा समाज है जो अपने आतंकियों, माफियाओं के साथ भी खड़ा होता है और एक समाज ऐसा भी है जो अपनों को ही अपमानित करके मजे लेता है... ऐसा समाज खुद पतन की तरफ बढ़ रहा है। बाकी हमारे मिलार्ड तो मिलार्ड हैं उनका तो कहना ही क्या...
☹️☹️☹️
ReplyDelete