चुनाव के बीच कुछ अंतराष्ट्रीय खबरों पर भी नजर रखनी जरूरी है । इजराइल ईरान के युद्धक तनाव के बीच ईरानी प्रेजिडेंट रईसी आज तीन दिवशीय दौरे पर पाकिस्तान पहुंचे , हालांकि दौरे का एजेंडा सार्वजनिक नही किया है मगर एक सिया ओर सुन्नी देश का युधकाल में मिलना दुनिया के लिए चिंता का कारण बन रहा है ।
ओर ये चिंता इसलिए भी बढ़ गयी है क्योंकि आज एक ईरानी सांसद ने खुलासा किया है की ईरान अगले एक हफ्ते के अंदर परमाणु बम का परीक्षण कर सकता है ।
व खुफिया रिपोर्ट है की ईरान ने यूरेनियम को 90% तक परिष्कृत कर लिया है व इससे बनाए गए ईरान के पास 12 परमाणु बम हो सकते है ।
उधर रूस ने ईरान को SU- 35 एडवांस फाइटर जेट की खेप दी है जो अगले हफ्ते ईरान पहुंच जाएगी जिसे ईरान इजराइल के खिलाफ सीरिया बॉर्डर पर तैनात करेगा ।
हालत तो विकट है दुनिया के
ओर अगर भारत की जनता ने किसी मजबूत नेतृत्व को नही चुना तो भारत मे भी हालत विकराल होने से कोई नही रोक पाएगा।
अपना वोट जरूर दे और सोच समझ कर दे