कांग्रेस शासित राज्य कर्नाटक में कांग्रेसी पार्षद की बेटी को एक मुस्लिम जेहादी ने खुलेआम मौत के घाट उतार दिया लेकिन मामले को लकड़ी के पिता (कांग्रेसी पार्षद) लव जेहाद बता रहे हैं लेकिन उनकी हो पार्टी इस मामले को प्रेम प्रसंग बता रही है, और अब मृतक हिंदू बेटी का ही चरित्र हनन होता नजर आ रहा है। अब जो पार्टी एक विशेष वर्ग को खुश रखने के लिए जेहाद को मानने को ही तैयार न जो वो क्या हिंदू बच्चियों की रक्षा कर पाएगी? वोट देते समय अपनी बहन बेटियों की सुरक्षा का विचार जरूर करना।
कर्नाटक
जहाँ नेहा के पिता ने इस मामले को लव जिहाद बताया है तो वहीं राज्य के गृह मंत्री और उनकी ही पार्टी के नेता जी परमेश्वरा ने कहा है कि यह मामला लव जिहाद का नहीं है। उन्होंने मीडिया को बताया, “शायद फयाज ने नेहा को चाकू इसलिए मार दिया क्योंकि उसे लगता था कि नेहा किसी और से शादी कर लेगी। अभी मुझे ज्यादा जानकारी नहीं मालूम है। लेकिन इस मामले में दोंनो तरफ ही लोग जुड़े हुए थे इसलिए यह लव जिहाद का मामला नहीं है।”
यही नहीं, पूरा कॉन्ग्रेसी इकोसिस्टम ही फैयाज को ‘आम कातिल’ बताते हुए ‘लव जिहाद’ को क्लीन-चिट देने में जुट गया है। राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने ‘लव जिहाद’ के दावों को खारिज करते हुए कहा कि यह हत्या निजी कारणों से की गई है और राज्य में कानून व्यवस्था बिल्कुल दुरुस्त है
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश के गुना जिले से 16 अप्रैल 2024 को रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया था। तब अयान पठान ने अपने द्वारा प्यार के जाल में फँसाई गई एक हिन्दू लड़की को बेरहमी से पीटा था। इस पिटाई के बाद पीड़िता की आँखों और होठों को फेवीक्विक से चिपका दिया गया था। लड़की के घावों पर लाल मिर्च डाल दी गई थी। अब पीड़िता के एक आँख की रोशनी चली गई है और दूसरी आँख से भी कम दिखने लगा है। वहीं प्रशासन ने आरोपित अयान पठान के घर को बुलडोजर चला कर गिरा दिया है।