एल्विश ने खुद अपने वीडियो में कहा था की "सभी दोगले होते है" और उनके इसी वीडियो से उन्हें मैक्सटर्न द्वारा ट्रोल किया गया जिसके बाद एलविश ने मैक्सटर्न को इनडायरेक्ट धमकी दे दी की "भाई तो दिल्ली रहता है"। इसके बाद एलविश ने मैक्सटर्न को अपने कुछ दोस्तो के साथ मिलकर मारा जिसका वीडियो वायरल हुवा और अब एलविश को गिरफ्तार करने की मांग उठ रही है। अब आलम ये है की एलविश के फॉलोवर्स को इसमें कुछ गलत नहीं लग रहा की खुदको कट्टर बताने वाला व्यक्ति भगवान राम और माता सीता का अपमान करने वाले के गले मिल रहा है। ऐसा ही होता है जब कोई किसी व्यक्ति के पीछे आंख बंद करके चलने लगता है।
ये के घिलौनी सच्चाई है की हिंदुओं के नाम पर कुछ लोग ऊपर उठते हैं और फिर अपनी सच्चाई दिखा देते हैं #Elvish
March 08, 2024
0
Youtuber Elvish यादव इस समय बड़ा चर्चा में है, ये अपने आप को एक बाद कट्टर हिंदू बताता है और जब लोगों ने देखा की रामजी और माता सीता का अपमान करने वाले मुन्नवर फारूकी से गलबहियां कर रहा है तो लोगों को झटका लगा और उन्होंने का बात का विरोध भी किया। इसी कड़ी में एक अन्य यूट्यूब मैक्सटर्न ने एलविश को ट्रोल किया जिसके बाद elvish ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर उसपर हमला कर दिया जिसका वीडियो भी सामने आया है।