वैसे तो CAA से भारतीय मुसलमानों "Indian mushlims" को कोई दिक्कत है नहीं लेकिन स्लीपर सेल्स को तो जो बोल दिया जाय उसी के अनुरूप वो कार्य करते हैं तो अनेकों लोग आगे आएंगे इस CAA के विरोध के लिए और देश भर में उपद्रव मचाने का भी प्रयास करेंगे ऐसे में देश की राष्ट्रवादी और समझदार जनता को तैयार रहना होगा अपनी और देश की सुरक्षा के लिए।
CAA - Citizenship Amendment Bill 2019 भारत में लागू हुवा ... लेकिन संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा क्यों?
March 11, 2024
0
भारत ने आज 11 मार्च 24 को CAA लागू हो गया है और विपक्षियों, विरोधियों का रोना धोना, लोगों को बरगलाना भी चालू हो गया है लेकिन सबसे महत्वपूर्ण और ध्यान देने वाली बात ये हैं की कई "संवेदनशील" इलाकों में "सुरक्षा व्यवस्था" बढ़ाई गई है ताकि दंगा फसाद ना हो। इस बात से ये तो समझमें आता ही है की सरकार और प्रशासन को भी दंगों का डर किस से है।