“जहां वो तिलक लगाया है, गोली उसी जगह पार होनी चाहिए । उस कुत्ते को मारने के उसकी चोटी काट लेना और मेरे चरणों में रखना ।” ये शब्द मुख़्तार अंसारी ने अपने गुर्गे से कृष्णानंद राय की हत्या के निर्देश में कहे ।
मुख़्तार के गुर्गों ने 400-500 राउंड फायरिंग की, जिसने 67 गोली निर्वाचित विधायक कृष्णा नंद जी को लगी । बाद में उनके शव के पास जाकर मुन्ना बजरंगी ने जहां वो तिलक लगाते है मतलब माथे में गोली मारी और बाद में चोटी काटी गई । छोटी को काटकर मुख़्तार के चरणों में रखा गया । मुख़्तार बहुत तेज हँसा और चोटी को उठाकर बोला, “ये देखो, मैंने ‘जय श्री राम’ अपनी मुट्ठी में कर लिया ।
ऐसी मुगलिया हरकत करने वाले को मुगल वंशज मसीहा कहें वो तो समझ आता है क्योंकि उनके लिए अकबर, बाहर,गौरी, गजनवी जैसे हैवानों से लेकर आतंकी तक उनके मसीहा, हो सकते हैं लेकिन हिंदू यदि ऐसा कहते हैं तो जरूर DNA टेस्ट की जरूरत है।
ईश्वर तेरे न्याय के आगे नतमस्तक हूँ । उस हर#&मी सु&र को कुत्ते से भी बदतर मौत दी । आज कृष्णा नंद जी की आत्मा को शान्ति मिली होगी।
जय श्री राम 🙏
Grief
ReplyDelete