एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कथित दलीत हित चिंतक चंद्रशेखर रावण खुलेआम SC ST एक्ट की धमकी देता नजर आ रहा है वो भी पुलिस के सामने। ये धमकी भी किसी आम आदमी के लिए नहीं अपितु C O और DM के लिए दी जा रही है। अब आप सोचिए कि क्या वाकई ये कानून न्याय देने के लिए बना है या अन्य करने के लिए?
ये कैसा कानून है देश का जहां किसी कानून की आड़ में लोगों को बर्बाद किया जाय? कानून से डरा धमकाकर धंधा किया जाय? किया ये सब सच्चाई माननीय सुप्रीम कोर्ट को दिखाई नहीं देती, प्रशासन , सरकार को ये सच्चाई नहीं दिखती? कानून के नाम पर अन्याय कब तक? अत्याचार कब तक? सरकार को ऐसे कानूनों में जरूरी संशोधन करने चाहिए और कानूनों का दुरुपयोग करने वालों के लिए कठोरतम सजा का प्रावधान करना चाहिए।
#ArrestRavan
Regact sc st act
ReplyDelete