🚨TREND-ALERT🚨🔔 ट्रैंड सूचना
प्रशासक समिति®️✊ 🚩ऑफिशियल सूचना👇
🎯 ट्रैंड 👉 ०७ जनवरी २०२४,🕘समय दोपहर ०३:०० बजे
🎯विषय:- 22 जनवरी या कूर्म द्वादशी...किसे करना चाहिए प्रचारित और क्यों?
✊राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त पंचांग के अनुशार निकाला गया, पंचांग में कूर्म द्वादशी (पौष शुक्ल १२) का मुहूर्त निकला और इस दिन अंग्रेजी तारीख 22 जनवरी है। फिर आखिर अंग्रेजी तारीख 22 जनवरी को प्रचारित क्यों किया जा रहा है, कूर्म द्वादशी जैसी पावन तिथि को क्यों नहीं?
👉 जब हमारे सभी त्योंहार तिथि से मनाए जाते हैं तो ये महोत्सव तिथि से क्यों नहीं? राम नवमी, दीपावली, होली, ये सभी त्योंहार तिथि से होते हैं फिर राम मंदिर को प्राण प्रतिष्ठा तिथि से क्यों नहीं?
✊हमें इस बात को VHP और जन्मभूमि ट्रस्ट तक पहुंचाना होगा ताकि हिंदी तिथि के अनुशार ही हर वर्ष ये महोत्सव मनाया जाय और तिथि के अनुशार हो राष्ट्रीय अवकाश भी घोषित हो
प्रशासक समिति®️ ✊🚩(एकात्मिता सोशल वेलफेयर सोसाइटी)