सभी सनातनियों को चाहिए की आने वाले महोत्सव (राम लला की प्राण प्रतिष्ठा) की तैयारियां पूरी क्षमता के साथ करें, सभिको जगाएं अपने क्षेत्र में महोत्सव का पूरा प्रबंध करें, अपने नजदीकी मंदिर को अयोध्या की तर्ज पर तैयार करें और कूर्म द्वादशी (22 जनवरी) के शुभ मुहूर्त पर महा महोत्सव मनाए। साथ ही सुरक्षा के प्रबंध पर भी अवश्य ध्यान दें।
राम मंदिर ~ प्रभात फेरी
January 04, 2024
0
राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा "कूर्म द्वादशी" को होने वाली है और इसके लिए पूरे देश में अलग अलग प्रकार की तैयारियां हो रही हैं। देश भर के सनातनी उत्साहित हैं और अलग अलग प्रकार से देश बाहर के माहौल को दिव्य बनाने हेतु अलग अलग कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं और इसी कड़ी में अब देश भर में राम धुन के साथ प्रभात फेरियां निकाली जा रही हैं