रिपोर्ट के अनुशार बिरला धर्मशाला के सामने जन्मभूमि पथ पर आते ही सुविधाकेंद्र दिखेगा जहां पूछताछ केंद्र, पानी की सुविधा के साथ लगभग 25000 लाकर होंगे जो फ्री होंगे साथ ही दिव्यांग आए वरिष्ट लोगों के लिए फ्री व्हील चेयर सुविधा भी होगी। भक्तों के लिए फ्री होम्योपैथी सुविधा होगी और रहने के लिए अस्थाई टेंट सिटी तथा अलग अलग स्थान पर मुफ्त भोजन की व्यवस्था भी होगी।
राम मंदिर ट्रस्ट का प्लान, भक्तों को मिलेंगी मुफ्त सुविधाएं
January 29, 2024
0
22 जनवरी "कूर्म द्वादशी" को प्रभु श्री राम की भव्य प्राणप्रतिष्ठा हुई और तब से हो प्रभु के दर्शनों के लिए भक्तों की लंबी लंबी लाइनें लगी हुई है। भक्तों की सुविधा के लिए राम मंदिर ट्रस्ट का प्लान सामने आया जिसके अनुशार भक्तों को सुविधाएं दी जाएंगी ताकि उन्हें प्रभु के दर्शनों में कोई अड़चन ना आए। राम मंदिर ट्रस्ट ने ठहरने की मुफ्त व्यवस्था की है.इसके अलावा राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से अलग-अलग स्थान पर भोजन की व्यवस्था की गई है, जो कि एकदम फ्री है.