ये वीडियो देखने के बाद बोलने का मन तो बहुत कुछ है लेकिन बोल नहीं सकते... ऐसी बेहयाई, ऐसी बेशर्मी जिसे कुछ महान लोग आधुनिकता का चोला उढ़ा रहे हैं। अरे जब दिखावा ही करना है, जब बेशर्मी का नंगा नाच ही करना है तो विवाह जैसे महान और पवित्र परंपरा को क्यों बदनाम करते हो बे... ये सब हरकतें आज कल के आधुनिक माता पिता के घटिया संस्कारों का नंगा प्रदर्शन है
फोटोग्राफर के बाद अब ढोल वाले भी हमारी बेवकूफी के मजे ले रहे हैं। ये संस्कार दे रहे हैं आजकल के हिंदू मां बाप (बस कहने को मां बाप है बाकी कर्तव्य कोई मां बाप जैसा नहीं) अपने बच्चों को। हिंदू समाज की ये दुर्दशा देखकर लगता है मानो जितना हिंदुओं को जगाने का प्रयास किया जा रहा है उतना ही ये समाज नंगा होता जा रहा है। जागो हिंदू जागो! हे हिंदू माता पिता केवल बच्चे पैदा करके दूसरों के एंजॉयमेंट के लिए मत छोड़ दो अपने कर्तव्य को निभाओ उन्हें संस्कार दो