जाकिर नाइक के बारे में पूरी दुनिया जानती है की वो कैसे एक तबके को भड़काकर विश्व में अशांति फैलाता है, वो काफिरों को खत्म करने की बातें करता है लेकिन भारत की सबसे पुरानी राजनीति पार्टी जिसे अंग्रेजों ने स्थापित किया था वो इस भगोड़े जाकिर नाइक को शांति मसीहा कहती थी उसे गले लगाती थी देखिए कैसे दिग्विजय सिंह जाकिर को शान में कविताएं पढ़ रहे हैं
इस वीडियो की शुरुवात को बार बार सुनना और ठीक से समझना प्रैक्टिकल देखते हुए। बहुत से लोग काफिर और जेहाद के कुछ अलग ही मतलब बताने के प्रयास करते हैं लेकिन धरातल पर इन शब्दों को सच्चाई पूरी दुनिया ने देखी है और देख रही है। कांग्रेस वो पार्टी है जो आतंकियों के साथ हुई खड़ी जो राम मंदिर के विरुद्ध लड़ी, ओसामा को जी और जाकिर के लिए साहब की लाइन पढ़ी क्योंकि इनको मानसिकता और मंशा साफ है बस हिंदू ही समझ नहीं पा रहे....जागो हिंदू जागो... वर्ना जागने का आगे कोई अवसर नहीं मिलेगा