🚩👏🏻जब हम सब अपनी सनातन संस्कृति और धर्म के अनुसार विभिन्न त्यौहारों और उत्सवों को बहुत ही आनन्ददायक एवं उत्साहवर्धक वातावरण में भक्ति भाव से मनाते हैं तो फिर अपनी संस्कृति के अनुसार हिन्दू नववर्ष को भी उसी भक्ति भाव से मनाए
👉🏼 ध्यान रहें विश्व में हमारी सनातन संस्कृति में एक भी उत्सव या त्यौहार ऐसा नहीं है जिसमें कोई दुख और पीड़ा हो ,सभी उत्सवों में उल्लास ही उल्लास होता है _जीवन को सुरक्षित करते हुए आनन्दमय रखना और सबको आनन्द देना ही उत्सवों का वास्तविक संदेश है l। _🔥
🚩👉🏼 हिन्दू नववर्ष जिसका आरम्भ हमारे धर्म अनुसार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रथम प्रतिपदा अर्थात पहली तिथि से होता है। इस बार हिन्दू नव संवत्सर चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रमी सम्वत 2081 तदनुसार हिन्दू नव वर्ष मंगलवार 9 अप्रैल 2024 को बड़े धूमधाम से मनाए_!_*