सिलेक्शन प्रोसेस से गुजरने के बाद सफल होकर अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी बने मोहित पांडे , अब 6 माह का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। ये बात कुछ दुष्ट जातिवादी कीड़ों को हजम नहीं हो रही और वो SC ST OBC के नाम पर हिन्दू समाज में फूट डालने का प्रयास कर रहे हैं। मोहित पांडे कोई आरक्षण दम पर नहीं अपितु अपनी योग्यता के दम पर पुजारी के रूप में चुने गए हैं
मोहित ने दूधेश्वरनाथ वेद विद्यापीठ में 7 साल तक सामवेद की शिक्षा ली है। उसके बाद आचार्य की पढ़ाई के लिए तिरुपति गए। जिन लोगों को लगता है को SC ST OBC को पुजारी बनाना चाहिए तो वो भी उसके अनुरूप शिक्षा ग्रहण करें। लेकिन जिन्हें केवल जातिवाद का जहर घोलना है वो ये सब बातें नहीं समझेंगे।
हिंदुओं को ऐसे जातिवादी कीड़ों से सावधान रहना चाहिए और इन्हें मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए अन्यथा ये हिंदुओं को आपस में लड़ाकर जेहादियों और मिशनरियों के आसन शिकार बना देंगे, जिसके लिए उन्हें फंड मिलता है.