सुबह से ही एक खबर बहुत तेजी से फैल रही है। चाहे सोशल मीडिया हो चाहे में स्ट्रीम मीडिया दोनों पर ही ये खबर देखने मिल रही है। खबर है को दाऊद इब्राहिम को "अज्ञात लोगों" ने जहर दे दिया। अब इस खबर की 100% पुष्टि तो बादमें होगी लेकिन 1 बात हैं की दुष्टों का खात्मा ऐसे ही "अज्ञात तंत्र" से होना चाहिए क्योंकि कानून, न्यायतंत्र ये सब कुछ नहीं कर सकते।
न्याय तंत्र यदि कुछ कर सकता तो दाऊद इब्राहिम जैसा दुष्ट व्यक्ति इतने समय तक आजाद नहीं रहता और सबसे बड़ी बात मुंबई में जो हमले की तैयारी हो रही थी उसका मास्टरमाइंड साकिब नाचन जिसे न्याय तंत्र ने ही दो बार सजा मिलने के बाद भी रिहा किया वो ये सब नहीं कर पाता। न्याय तंत्र का तो ये हाल है की यदि UP में अतीक अहमद की हत्या ना होती तो वो अबतक सरकारी दामाद बनकर बैठा होता
वास्तव में पूरे विश्व को ऐसे अज्ञात तंत्र को मजबूत करना चाहिए जो इ&लामिक कट्टरपन्थ को ऐसे हो खत्म कर सके....