प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन समारोह है। इस आयोजन के लिए देशभर से संतों को आमंत्रित किया गया है।
इसी उदघाटन समारोह में एक ऐसे संत को भी आमंत्रित किया गया है जिन्होंने प्रतिज्ञा ली थी कि जब तक राम मंदिर का निर्माण नहीं होगा वह विवाह नहीं करेंगे करीब 31 साल बाद इनकी प्रतिज्ञा अब पूर्ण होने जा रही है।
आप हैं बैतूल मध्यप्रदेश के रहने वाले भोजपाली बाबा के नाम से प्रसिद्ध श्रद्धेय रविन्द्र गुप्ता जी, पूर्व में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और संघ के पूर्णकालिक प्रचारक रहे भोजपाली बाबा श्री राम जन्मभूमि आंदोलन में कारसेवक के रूप में सहभागी हुए थे। श्री राम लला को टेंट में देख कर व्यथित हुए बाबा जी ने ये प्रण ले लिया था की जब तक राम लला राम मंदिर में विराजमान नही होंगे तब तक विवाह नहीं करेंगे !!
समय बदला सरकार बदली और बाबा जी की प्रतीक्षा पूर्ण होने को है ! श्री राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से इन्हे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण भेजा गया है। गांव वाले अब बाबाजी को धूमधाम से अयोध्या जी भेजने की तैयारी कर रहे हे।
बाबा जी कई वर्षों से सन्यास आश्रम में रहकर सनातन धर्म का प्रचार प्रसार कर रहे है अब तक पाँच बार माँ नर्मदा की परिक्रमा कर चुके है और आगे का जीवन भी सन्यासी के रूप में व्यतीत करने की उनकी इच्छा है !!
ऐसी श्रद्धा भाव और समर्पण आपको सिर्फ सनातन में ही देखने को मिलेगा। धन्य हे ऐसे रामभक्त !
🚩!! जय श्रीराम !!🚩
#राममंदिर #रामायणसंदेश #श्रीरामजन्मभूमि