मुस्लिम शौहर अपने बेगम को जुए में हार गया लेकिन न्यूज़ 24 जैसे चैनल हिंदुओं के त्योहार धनतेरस को बदनाम कर रहे हैं
मुस्लिम महिला का शौहर एक जुआरी किस्म का इंसान है, आए दिन वह जुआ खेलता है, वह जुए के लिए 15 लाख रुपये मांगते रहता है, 6 महीने पहले पहले शौहर और उसके घरवालों ने साथ मारपीट किया और फिर धक्के देकर घर से निकाल दिया
पीड़ित महिला ने बताया कि उसका निकाह 3 साल पहले सुहेल से हुआ था, शौहर और उसके घर वाले अक्सर मुझसे दहेज की मांग करते रहते हैं, मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है, मेरी दो बेटियां भी हैं, मैं अपने शौहर और ससुराल वालों से बहुत परेशान हूं
पीड़िता ने आगे बताया कि फिर पति ने उसे ससुराल वालों से दूर दिल्ली में रखा, वहां भी हालात कुछ ठीक नहीं थे. फिर शौहर उसे जुए में हार गया फिर किसी तरह मुस्लिम औरत ने अपने भाई से संपर्क किया और वह वहां से उसे लेकर आया, इसके बाद पीड़िता थाने पहुंचीं और मुकदमा दर्ज कराया है
पुलिस अधिकारी ने कहा कि जुए में बेगम हारने वाला मामला सामने आया है, पीड़िता की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है, मामले की जांच की जा रही है
☑️
ReplyDeleteसभी भारतवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं जय श्री राम हर हर महादेव
ReplyDeleteજય શ્રી રામ
ReplyDeleteहर हर महादेव जय श्री राम
ReplyDeleteJai shree Ram 🙏
ReplyDeleteRight sir Jay Sri Ram Jay Hindu Rashtra
ReplyDelete