कृपया पटाखे चलायें, खूब पटाखे फोडें, क्योंकि यह त्यौहार हीं पटाखों का है.
रही बात पर्यावरण की??
तो एक दीपावली की रात बारूद की महक से सारे मच्छरों और कई किस्म के कीड़ों का सफाया हो जाता है !!
साल भर एयर कंडिशन्ड रूम में बैठकर ओजोन लेयर बर्बाद करने वाले, कृपया दीपावली पर आतिशबाजी नहीं करने की सलाह ना दें.......!!!
ख़ूब पटाखे चलाईये, दीपावली है, बाकी के 364 दिन हैं, पर्यावरण सम्भालने के लिए.......!!
सभी ज्ञानचन्द और रायचन्द अपना ज्ञान न बघारें, #हिन्दू समाज मुर्ख नहीं है,
हम अपना भला-बुरा अच्छी तरह से समझते हैं, दीपावली की अग्रिम शुभकामनायें !!!
#जय_श्रीԶเम #गर्व_से_कहो_हम_हिन्दू_है
#ajayrajmodi #हर_हर_महादेव