हेमंत सोरेन शाशित झारखंड से जो खबर सामने आई है वो हिंदुओं के भविष्य का आईना है, आने वाले समय में यदि हिंदू ना जागे, बहन बेटियों की सुरक्षा के लिए सतर्क ना हुए और सही नेता नहीं चुना तो उनकी बहन बेटियों के साथ जेहादी खुलेआम छेड़खानी करेंगे और विरोध करने पर मार पीट भी करेंगे , बाकी कानून इनपर कितनी और कैसी कार्यवाही करेगा ये तो सब समझते ही हैं। 👇झारखंड के सरकारी कॉलेज की हिंदू बच्चियों को छेड़ा और विरोध करने पर पिटाई कर दी....
देश के कानून का कट्टरपंथियों को कोई भय नहीं और कारण है कानून को असक्रियता। खुलेआम हिंदू छात्राओं को छेड़ा जाता है उनसे इस्लाम जिंदाबाद के नारे लगवाने का प्रयास किया जाता है और नारे नहीं लगाने पर पिटाई कर दी जाती है लेकिन पुलिस कोई कार्यवाही नहीं करती जिस कारण पीड़ित छात्र छात्राओं को थाने पर न्याय मांगने के लिए धरना देना पड़ता है.... कानून और प्रशासन की इससे बुरी और क्या हालत होगी?
इतना सब देख कर भी यदि हिंदू समाज अपनी बहन बेटियों की अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति सजक नहीं होता उनकी सुरक्षा की तैयारी नहीं करता तो ऐसे कारनामे और बढ़ेंगे। हिंदुस्तान आज को हिंदू विरोधी सरकारों को भी उखाड़ कर फेंकना होगा और ऐसी सरकारों को चुनना होगा जिनके राज में हमारा धर्म हमारी बहन बेटियां सुरक्षित रह सके