अब जनता को विश्वास हो ही जाएगा की कौन है जो देश के लिए सही है और कौन है जो एक साथ आने की बातें तो करता है लेकिन व्यक्तिगत हितों के कारण ज्यादा समय तक साथमें टिक नहीं पाते और एक दूसरे पर हमले करने लगते हैं, खुद ही एक दूसरे की पोल खोलने लगते हैं।
जनता को ऐसी सरकार चुननी है जो देश को हर मोर्चे पर संभाल सेल, ऐसी सरकार नहीं जो आपस में ही लड़ती रह जाए और देश का बंटाधार कर दे..