1)मतदान अवश्य करें ......................
वर्ष 2008 में राजस्थान की नाथद्वारा सीट से सी. पी. जोशी मात्र एक वोट से चुनाव हार गय थे मजे़ की बात ये हे कि उनके ड्राइवर को वोट डालने का समय नहीं मिला ।
2)मतदान अवश्य करें.....................क्योंकि
1776 में अमेरिका में एक वोट ज्यादा मिलने से जर्मन भाषा के स्थान पर अंग्रेज़ी राजभाषा बनी ।
3)मतदान अवश्य करें...................क्योंकि 1998 में वाजपेयी सरकार मात्र एक वोट से गिर गयी थी।
4)मतदान अवश्य करें.....................क्योंकि
1917 में सरदार पटेल अहमदाबाद म्यूनसिपल कारपोरेशन का चुनाव मात्र एक वोट से हार गये थे ।
5)मतदान अवश्य करें.......................क्योंकि
1923 में एक वोट ज्यादा मिलने से हिटलर नाजी़ पार्टी का प्रमुख बना ओर हिटलर युग की शुरुआत हुई ।
6)मतदान अवश्य करें......................क्योंकि
1875 में फ्रांस में मात्र एक वोट से राजतंत्र के स्थान पर गणतंत्र आया
अतः आपका वोट महत्त्व पूर्ण है मतदान अवश्य करें ओर करवाये🙏
विधानसभा चुनाव में आपके 1 वोट से तीन कार्य होते हैं।
पहला = विधायक चुनना
दूसरा = मुख्यमंत्री चुनना
तीसरा = राज्यसभा सदस्य चुनना
औऱ अगर भाजपा को राज्यसभा में पूर्ण बहुमत न हो तो राष्ट्रहित हिंदुहित में कोई बिल पास नहीं हो सकते।।
फिर चाहे लोकसभा में पूर्ण बहुमत हो कोई मतलब नहीं।।🤔
इस लिए सभी हिंदू सनातनी भाई बहन जातिवाद से ऊपर उठकर अपनी समझदारी से राष्ट्रहित में वोट करे।।🇮🇳🚩🌷🙏
भारत माता की जय
वन्देमातरम जय सियाराम🏹🏹