भारत इस शब्द से आजकल कुछ लोग चिड़े हुए हैं, उन्हें भारत से प्यारा वो नाम लग रहा है जो गुलाम भारत को दुष्ट अंग्रेजों ने दिया था। भारत इस शब्द की महिमा जरूर समझनी चाहिए... एक छोटे से वीडियो में जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी ने भारत के बारे में बड़ी सुंदर बात बताइए हैं
सभी सनातनी भारत प्रेमी इस वीडियो को देखें और शेयर करें..