कहते हैं भारत बीफ एक्सपोर्ट में दुनिया में नंबर 1 है, लेकिन RTI से तो कुछ और ही पता चलता है। RTI के अनुशार भारत में गौमांस का निर्यात प्रतिबंधित है तो आधिकारिक आंकड़े कैसे निकलते हैं? और तो और प्रतिबंधित वस्तु के एक्सपोर्ट में दुनिया में नंबर वन कैसे बना का सकता?
इस आरटीआई में साफ-साफ लिखा है की "एस पर फॉरेन ट्रेड पॉलिसी आफ इंडिया थे बीफ यानी को मीट एक्सपोर्ट फ्रॉम इंडिया इस प्रोहिबिटेड" यानी भारत को मौजूदा एक्सपोर्ट नीति के अनुशार भारत से गौमांस का निर्यात प्रयबंधित है।

