हम सभी खूब ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं लेकिन उसके परिणामों पर ध्यान नहीं देते। ऑनलाइन शॉपिंग में आनंद खूब आता है, और हो सकता है कुछ वस्तु सस्ती भी मिल जाएं, लेकिन हम जो ऑफलाइन से यानी अपने आस पास के दुकानदारों से कटते जा रहें हैं इसके भयानक दुष्परिणाम निकट भविष्य में भुगतने ही पड़ेंगे... ये एक छोटा सा वीडियो जरूर देखें।
ऑनलाइन खरीदी करके हम बड़े बड़े लोगों को और अधिक मुनाफा पहुंचा रहे हैं और साथ ही अपने आस पास के दुकानदारों को बर्बाद कर रहे हैं, और यही आस पास के दुकानदार वाले हैं जो आवश्यकता पड़ने पर हमारे काम भी आते हैं। ऑनलाइन के कारण हम आपस में अलग हो गए, हम संगठित नहीं रहे जिस कारण और भी कई आपदाएं आती हैं (ऑफलाइन में भी खरीदी उनसे ही करें जो सनातन का सम्मान करते हों)
ऑनलाइन केवल वही समान खरीदें जो ऑफलाइन अपने आस पास ना मिल पाए, पहली प्राथमिकता नजदीकी सनातनी दुकानदारों को हो दें.