भारतीय जनता ने मोदी जी को प्राइम मिनिस्टर इसीलिए बनाया था क्योंकि मोदी जी ने भारतीय जनता से वायदा किया था कि भारत में आतंक फैलाने वाले आतंकवादियों को, जहां पर भी वह रहते हैं वहीं पर घुसकर मारेंगे।
और भारतीय सेना ने नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में कम से कम दो बार पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक करके उनके द्वारा किए गए वायदे को अंजाम भी दिया। हालांकि भारत के अपोजिशन लीडर केजरीवाल और राहुल गांधी जी ने इन सर्जिकल स्ट्राइकों के सबूत भी मांगे।
लेकिन अब जस्टिन ट्रूडो ने खुद ही अपनी संसद में बयान देकर माना है कि निज्जर को जो की खालिस्तानी आतंकवादी और कनाडा का नागरिक था उसको भारतीय जासूसी संस्था ने एलिमिनेट किया है।
मतलब पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि सात समुंदर पार कनाडा में जाकर भारतीय गुप्तचर अपने देश के दुश्मन आतंकवादियों को समाप्त करने में कामयाब भी होते हैं और कोई सबूत भी नहीं छोड़ते।
इस बात को ना तो मैं कह रहा हूं और ना ही भारत सरकार मान रही है बल्कि ऐसा स्वयं कनाडा की सरकार अपनी संसद में कह रही है।
जस्टिन ट्रूडो तूने एक तरफ तो अपना पांव खुद जाकर कुल्हाड़ी पर मार ही लिया है पर दूसरी तरफ तूने नरेंद्र मोदी जी का कद भारतीय जनता की नजरों में इतना ज्यादा बढ़ा दिया है कि इसका तू अंदाजा भी नहीं लगा सकता।