अब तो सबकुछ साफ साफ है, अब इनकी मानसिकता बिलकुल ओपन है और ये सब जानने के बाद भी क्या एक सच्चा सनातनी INDI एलायंस को वोट देगा? जो अपने आप को हिंदू कहते हैं और इन पार्टियों के साथ जुड़े हैं तथा इस सनातन विरोधी बयानबाजी का विरोध नहीं कर रहे वो एक बार विचार जरूर करें की वो सनातनी हैं या सनातन विरोधी बन चुके हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक video clip वीडियो क्लिप में द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री के पोनमुडी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि सनातन धर्म से लड़ने के लिए आई.एन. डी. आई. ए गठबंधन बनाया गया था ।
सनातन धर्म के उन्मूलन के लिए एक ही सम्मेलन में यह टिप्पणी की गई थी, जिसमें मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को मलेरिया, कोरोना और डेंगू जैसी बीमारियों से बराबर किया था और इसके उन्मूलन का आह्वान किया था ।
पोनमुडी ने कहा, " समाचार पत्रों के माध्यम से, मीडिया के माध्यम से, सनातन का विरोध करने के लिए हमारी विचारधारा, आई.एन. डी. आई. ए., यहां मौजूद हमारे सभी दोस्तों ने कहा है, यह आई. एन. डी. आई. सनातन का विरोध करने के लिए एक गठबंधन बनाया गया है ।
"पार्टियों में मतभेद हो सकते हैं लेकिन सनातन धर्म का विरोध करने के संबंध में, राय का कोई अंतर नहीं है ।
"आप सभी जो यहां आए हैं, हम एक सम्मेलन में कितना भी कर लें, जब हम राजनीति में जीतेंगे, तभी ऐसा कर पाएंगे । "