भारत में ऐसे अनेकों दोगले मिल जाएंगे जो एक जैसी ही बात पर अलग अलग राय रखते हैं क्योंकि एक जगह हिंदुओं को फंसाना होता है तो दूसरी जगह हिंदू द्रोहियों की गुलामी का प्रदर्शन करना होता है। देखिए वीडियो में का मनोज झा नाम के एक बुद्धिजीवी का दोहरा चरित्र।
नूपुर शर्मा जिसने जो कहा वो कई इस्लामिक स्कॉलर पहले भी बोल चुके हैं, फिर भी ये झा नुपुर शर्मा की बातों को शर्मनाक और अश्लील बता रहा है, इन बातों को एक इको सिस्टम का हिस्सा बता रहा है, लेकिन जब इस दोगले से स्टालिन के बेटे को सनातन को खत्म करने की बात पर सवाल किया जाता है तो ये उसकी बातों का समर्थन करता नजर आ रहा है
जैसा कि हमने शुरू में ही कहा ऐसे अनगिनत दोगले भारत में है जींस हिंदुओं को बहुत ज्यादा सतर्क होने की आवश्यकता है। और दोगलों की संख्या सबसे ज्यादा हिंदुओं में ही होती है..