शिक्षक जिसे गुरु कहते हैं जो समाज को सही राह दिखाता है और उसे लोग भगवान से भी ऊपर दर्जा देते हैं लेकिन जब इस पेज में भी जिहादी मानसिकता घुस जाए तो वह पैसा भी शर्मसार हो जाता है जो सबसे पवित्र और सबसे महान माना जाता है। वैसे यह घटना पाकिस्तान की है लेकिन मानसिकता वही है जो जहां पहुंची वहां गंदगी ही की।
घटना पाकिस्तान के कराची (Karachi, Pakistan) की है जहां एक स्कूल के प्रिंसिपल (मुस्लिम) को महिलाओं से ब्लैकमेलिंग और रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपित इरफ़ान मोमिन गुलशन-ए-हदीद स्कूल का मालिक और प्रिंसिपल भी है। पीड़ित महिलाओं की संख्या लगभग 45 बताई जा रही है
जिहादी हरकतों से भारी कुछ घटनाएं भारत में भी हुई है और केवल शिक्षक रहकर नहीं बल्कि डॉक्टरी के पैसे वाले जिहादियों ने भी अपनी गंदी मानसिकता का परिचय देते हुए डॉक्टरी पेशे को भी बदनाम किया है, बाकी छोटे मोटों की तो गिनती ही नहीं। यह ऐसी वहशी मानसिकता है जिसे मरने के बाद ही नहीं जीते जी भी 72 हुरें चाहिए।
🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸Break 🔸🔸🔸🔸🔸 🔸🔸
🔥जेहाद मुक्त ,शुद्ध, सात्विक, स्वदेशी, गौ सेवा और गौ संरक्षण के पुण्य के साथ "गौ उत्पाद एवं अन्य" देखें👇 "एकात्मिता गौमय प्रोडक्ट" कैटलॉग
📢फ्री शिपिंग के लिए Min ऑर्डर Rs 200
🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸 Continue 🔸🔸🔸🔸🔸 🔸🔸
थानाधिकारी नंद लाल ने पाकिस्तानी मीडिया को सोमवार (4 सितंबर 2023) को बताया कि सबूत के तौर पर स्कूल के CCTV फुटेज आदि अपने कब्ज़े में लिए हैं। स्कूल को भी सील कर दिया गया है। वहीं, अपने बचाव में आरोपित इरफान ने भी पीड़िताओं पर ब्लैकमेलिंग की शिकायत दर्ज करवाई है।
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, कराची के प्राइवेट स्कूल गुलशन-ए-हदीद स्कूल में CCTV कैमरे ठीक करने आए अली लोधी नाम के एक मैकेनिक के हाथ में सबसे पहले प्रिंसिपल के करतूतों की फुटेज लगी थी। वीडियो में प्रिंसिपल महिलाओं से स्कूल कैम्पस में छेड़खानी करता दिख रहा है।
आरोपित ने पुलिस को बताया कि महिलाएँ स्कूल की स्टाफ नहीं है। ये सभी बाहरी हैं। मैकेनिक अली लोधी ने इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इस बीच शकील नाम के अन्य व्यक्ति ने आरोपित प्रिंसिपल से उसके वीडियो के आधार पर 10 लाख रुपए उगाही का प्रयास किया। आरोपित प्रिंसिपल ने इस मामले की शिकायत भी दर्ज करवाई।
अपना वीडियो सामने आने से नाराज इरफ़ान मोमिन ने CCTV मैकेनिक अली लोधी को स्कूल में बुलाकर बुरी तरह से मारा-पीटा। इस बीच आरोपित का वीडियो सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने इरफ़ान मोमिन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर के पुलिस ने अदालत से 7 दिनों का कस्टडी रिमांड लिया है।
दावा किया जा रहा है कि पूछताछ में आरोपित ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। आरोपित ने बताया कि वह महिलाओं को नौकरी देने के नाम पर स्कूल में बुलाया करता था। यहाँ वो उनके साथ यौन शोषण करके उनका वीडियो बना लिया करता था। बाद में इन्हीं वीडियो को दिखाकर वह पीड़िताओं से अन्य लड़कियों को लाने की डिमांड करता था।
पुलिस की एक टीम पीड़ित महिलाओं से सम्पर्क के लिए गठित की गई है। सभी पीड़िताओं के बयान के आधार पर आरोपित प्रिंसिपल पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का यह भी कहना है कि अगर पीड़िताएँ मामले में शिकायत देने से इंकार भी करती हैं तो भी वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपित प्रिंसिपल पर कार्रवाई की जाएगी।
यह जानकारी भी सामने आई है कि आरोपित इरफान मोमिन अपना स्कूल गुलशन-ए-हदीद सरकार की अनुमति के बिना अवैध तौर पर चला रहा था। इस आधार पर प्रशासन ने स्कूल को सील भी कर दिया है।