70 मुसलमानों ने त्यागा इस्लाम, यज्ञवेदी पर अपनाया सत्य सनातन हिंदू धर्म 🚩
यूपी के मुजफ्फरनगर में 10 परिवारों के 70 लोगों ने इस्लाम त्याग दिया और सनातन हिंदू धर्म में घर वापसी कर ली. योग साधना यशवीर आश्रम में के आचार्य मृगेंद्र सिंह ने शुद्धि यज्ञ कराकर उन लोगों को हिंदुत्व स्वीकार कराया. घर वापसी करने वाले जोगी बिरादरी के 10 परिवार के 70 लोग इस्लाम की जोगी बिरादरी के हैं.
आचार्य मृगेंद्र सिंह ने बताया कि 10 साल पूर्व इन सभी 10 परिवारों का एक मौलवी और कुछ मुस्लिम नेताओं के द्वारा लालच देकर या डरा धमकाकर धर्म परिवर्तन कराया गया था, जिनकी आज आश्रम में सनातन धर्म के अनुसार शुद्धिकरण कराकर धर्म में वापस कराई गई है.
इन 10 मुस्लिम परिवारों ने शनिवार सुबह आश्रम में आकर यह आग्रह किया कि हम 10 वर्ष पहले मुसलमान बन गए थे एवं हम जोगी बिरादरी से हैं जिनको उपाध्याय भी कहते हैं और अब पुनः सनातन धर्म में घर वापसी करना चाहते हैं. इसके बाद घर वापसी की प्रक्रिया शुरू कराई गई व सभी को हिंदुत्व स्वीकार कराया गया