अब बेचारे हिंदू कहां जाएं? अब क्या सरकारी अधिकारी भी हिंदुओं को धमकाकर भगाएंगे? क्या कोई CJI साहब स्वत संज्ञान लेंगे? क्या कोई I.N.D.I.A वाले इस भाई चारे के लिए खतरनाक हरकत पर कठोर कार्यवाही को मांग करेंगे? यही सब देखते हुए कई जगहों पर हिनुओं ने भी एक संकल्प जैसा ले लिया है की अपने क्षेत्र में इन इलाके वालों को आने ही नहीं देंगे ताकि भविष्य में ऐसि सम्स्या का सामना ना करना पड़े...
खरगोन नगरपालिका ने टेमला रोड़ सेंट्रल स्कूल के पीछे प्रधानमंत्री आवास के तहत इमारतें बनाई हैं. 9वें ब्लॉक की दूसरी मंजिल प्रकाश गुप्ता को आवंटित की गई है. ये आवास स्थायी बताकर गुप्ता को दिया गया था.
इमारत में आवास मिलने पर 46 वर्षीय प्रकाश गुप्ता अपनी पत्नी श्वेता और बेटे हर्षित, बेटी कलश के साथ यहां शिफ्ट हो गए. लेकिन ढाई साल बाद यानी बीते 5 सितंबर को नगरपालिका खरगोन से उन्हें एक नोटिस मिला. जिसमें आवास को अस्थाई बताकर गुप्ता को ब्लॉक-3 में शिफ्ट होने को कहा गया. नोटिस मिलने के बाद गुप्ता परिवार हैरान है. उन्हें जो दूसरा आवास ब्लॉक-3 में दिया जा रहा है, वो दरअसल बेहद खराब स्थिति में है. बेडरूम, किचन, लेटबॉथ और दीवारों पर ऊपर की मंजिल के बाथरूम से पानी आ रहा है. बाथरूम की टाइल्स उखड़ी हैं
पीड़ित का बयान👇
नगरपालिका में लापरवाही और मनमानी का आलम ये है कि नगरपालिका कार्यालय अधीक्षक ने सीएमओ को बगैर बताएं प्रधानमंत्री आवास 24 घंटे में खाली करने का नोटिस प्रकाश गुप्ता को दे दिया. संवेदनशील मामले में भी इस तरह की लापरवाही नगरपालिका की नौकरशाही को उजागर कर रही है
अब हिंदुओं को वाकई आने वाली पीढ़ियों के भविष्य के लिए कुछ तो सोचना हो होगा