भारत के लिए 292 अंतरराष्ट्रीय विकेट्स लेने वाले, यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से पोस्ट ग्रेजुएट, भारत के बॉलिंग कोच के रूप में ज़हीर खान और इशांत शर्मा जैसी प्रतिभाओं को निखारने वाले, कर्नाटक की घरेलू टीम के अलावा मैसूर, CSK और KXIP के गेंदबाजी कोच और कैनरा बैंक के एसिस्टेंट जनरल मैनेजर रहे वेंकटेश प्रसाद को अब मोहम्मद ज़ुबैर सिखाएगा? इस आतंकवादी की इतनी औकात कि उनके लिए 'फट्टू' शब्द का इस्तेमाल करेगा?
मोहम्मद ज़ुबैर को असली चिढ़ इससे है कि वेंकटेश प्रसाद ने पाकिस्तान के खिलाफ 29 ODI मैचों में 43 विकेट्स लिए हैं। मोहम्मद ज़ुबैर असल में आमिर सुहैल का बदला लेना चाहता है। 1996 वर्ल्ड कप के क्वार्टरफाइनल में वेंटकेश प्रसाद को चौका लगाने के बाद आमिर सोहैल ने उन्हें चिढ़ाया था, जिसके बाद वेंकटेश प्रसाद ने उन्हें क्लीन बोल्ड आउट किया और पाकिस्तान ये मैच हार बैठा। वेंकटेश प्रसाद ने आमिर सोहैल समेत 3 बड़े विकेट्स धराशाई कर डाले थे। शायद मोहम्मद ज़ुबैर इसी की खुन्नस खाए बैठा है। वेंकटेश प्रसाद ने 1999 में चेन्नई में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में 6 विकेट्स झाड़ डाले थे, शायद मोहम्मद ज़ुबैर को ये पसन्द नहीं है।
1999 के वर्ल्ड कप में वेंकटेश प्रसाद ने पंजा मारा था और पाकिस्तान की जबरदस्त हार हुई थी। आज मोहम्मद ज़ुबैर इसीलिए पाकिस्तान का प्रतिनिधि बन कर वेंटकटेश प्रसाद को बदनाम कर रहा है।
वेंकटेश प्रसाद सिर्फ कर्नाटक ही नहीं, भारत के रत्न हैं - अपने बॉलिंग पार्टनर जवागल श्रीनाथ की तरह। गर्व से भारतीय त्योहारों को मनाते हैं। मंत्र पढ़ते हैं। हिन्दू हैं, खुद को हिन्दू कहने में हिचकते नहीं हैं। टूलकिट गिरोह मौका खोज रहा था, मिल गया। बदनाम करने की साजिश शुरू कर दी। #Karnataka की सरकार के लिए भी मोहम्मद ज़ुबैर का कद ऊँचा है, राज्य का गौरव बढ़ाने वाले #VenkateshPrasad का उसके लिए कोई मोल नहीं। ये कॉन्ग्रेस है। इसने ऐसे ही अपमानित किया है देश का नाम रोशन करने वालों को। तभी ये देश की सत्ता से बाहर है।
सुदूर गाँवों में भी निःस्वार्थ भाव से जनहित, संस्कृति और प्रकृति के लिए कार्य कर रहे लोगों को पद्म सम्मान देने वाली मोदी सरकार और कॉन्ग्रेस में यही अंतर है। फिलहाल हमें #MohammedZubair के इस हमले को नेस्तनाबूत करना है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले भी वेंकटेश प्रसाद ने PM मोदी से मुलाकात की थी, तभी से वो इस गिरोह की नज़र में चढ़े हुए हैं। उन्होंने पीएम मोदी को सभी के लिए एक प्रेरणा बताया, इस गिरोह को ये बात कैसे पच सकती है?
हर सफल व्यक्ति के पीछे ये ऐसे ही पड़ते हैं। इन्हें छोड़ना नहीं है। दो कौड़ी का फैक्ट-चेकर, जिसने मासूम बच्चों के वीडियो वायरल कर के कानून का उल्लंघन किया था - वो नीच हरकत करने से बाज नहीं आएगा। शठ के साथ निपटने के लिए लाठी में तेल पिलाना पड़ता है। वैसे भी @venkateshprasad राघवेन्द्र स्वामी के भक्त हैं, अच्छा सबक सिखाया है उन्होंने #Zubair को। और हाँ, श्रीनाथ भी फैन हैं मोदी के, ज़ुबैर उन्हें भी गाली दे सकता है आसमान पर थूकने का और मन हो तो।