कांग्रेस के CM कैंडिडेट कमलनाथ जो 1984 सिख दंगों के भी आरोपी हैं वो अब बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी के सामने नत मस्तक हैं, वो अपने गृहराज्य में पंडित जी से राम कथा करवा रहे हैं। वैसे आपको बता दें की धीरेंद्र शास्त्री जी दंगाइयों, आतंकियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की बात करते है और हिंदू राष्ट्र भारत की मांग करते हैं।
लेकिन ध्यान रहे कांग्रेस वही है जो हिंदू आतंकवाद की बातें करती है, को कट्टरपंथियों के साथ खड़ी होती है , ये कांग्रेस कभी भी हिंदू राष्ट्र भारत की मांग का समर्थन नहीं करेंगे।
मध्य प्रदेश में कॉन्ग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में रामकथा का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए बागेश्वर धाम वाले बाबा पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को बुलाया गया है। विधायक कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुल नाथ ने बागेश्वर धाम वाले बाबा का स्वागत किया। इसका वीडियो भी सामने आया है। सिमरिया हनुमान मंदिर में बागेश्वर धाम का दरबार भी सजा। हालाँकि, लिबरल गिरोह के पत्रकार इससे खासे नाराज़ नजर आ रहे हैं।
कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ ने पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के लिए ‘गुरुदेव’ और ‘परम पूज्य’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए लिखा कि छिंदवाड़ा की धरती पर उनका चरण स्पर्श होना सौभाग्य की बात है। इस पर लेखक सुजाता ने हिन्दू धर्मगुरु को ‘नालायक’ और ‘जाहिल’ बताते हुए दावा किया कि मोहब्बत और सद्भाव की राजनीति पर कॉन्ग्रेसियों को अविश्वास है। उन्होंने नकुल नाथ द्वारा पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के चरण छूने पर भी आपत्ति जताई।
इतना ही नहीं, कॉन्ग्रेस के नेता भी अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता पर बिफरे हुए नजर आए। गुजरात में कॉन्ग्रेस के SC विभाग के अध्यक्ष हितेंद्र पिठादिया ने कहा, “पाखंडी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कॉन्ग्रेस पार्टी की विचारधारा से विपरीत विचारधारा का वाहक है। वो संविधान की जगह मनुस्मृति और तिरंगे की जगह भगवे झंडे को मानता है। धर्म विशेष, जाति विशेष का विरोधी और महिलाओं के लिए अभद्र टिप्पणी करने वाला व्यक्ति पूजनीय कैसे हो सकता है? यह आरएसएस की नई नफरती कठपुतली है।
वैसे सच्चाई तो यही है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी और कांग्रेस की विचारधारा किसी भी हाल में मेल नहीं खाती जहां एक तरफ कांग्रेस जो हिंदू विरोधी है और हिंदू राष्ट्र को कभी भी समर्थन नहीं करेगी वहीं दूसरी तरफ धीरेंद्र शास्त्री जी जो एक पक्के सनातनी है और हिंदू राष्ट्र भारत की जोरदार तरीके से मांग कर रहे हैं
कमलनाथ ने धीरेंद्र शास्त्री जी को केवल इसलिए कथा करने हेतु बुलाया है ताकि वह उन के माध्यम से हिंदुओं के वोट लेने में सफलता पा सके लेकिन हिंदू इतने मूर्ख नहीं है वह किसी भी हाल में हिंदू विरोधी कांग्रेस को वोट नहीं देंगे हां कुछ लालची और मतिमंद लोगों की बात हम नहीं कर सकते।