वैसे मुस्लिम पक्ष फिर से इस सर्वे को रुकवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है। मुस्लिम पक्ष शुरू से ही सर्वे से भाग रहा है, शायद सच सामने आने का डर गई जैसे अयोध्या में सच सामने आया।
गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ASI को वाराणसी की ज्ञानवापी के वैज्ञानिक सर्वे की अनुमति दी थी जस्टिस दिवाकर जी ने कहा "न्याय हित में सर्वे जरूरी है"
मुस्लिम पक्ष के इस तर्क को कि "बिना दीवार खोदे एएसआई नतीजे पर नहीं पहुंच सकता" इसे जस्टिस दिवाकर ने खारिज कर दिया। कोर्ट ने सर्वे रोकने की अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी की याचिका खारिज कर दी और सर्वे करने के निर्देश दिए।
एएसआई की टीम सुबह 7:00 बजे पहुंच चुकी है , इसमें 61 सदस्य है। टीम ने परिसर की वीडियोग्राफी शुरू कर दी है। हिंदू पक्ष भी टीम के साथ अंदर गया है। उधर सुप्रीम कोर्ट में सर्वे के खिलाफ अपील का जिक्र करते हुए मुस्लिम पक्ष ने सर्वे में शामिल होने से इनकार कर दिया है।
जुम्मा को देखते हुए प्रदेश में हाई अलर्ट रखा गया है ज्ञानवापी के आसपास भारी संख्या में फोर्स को तैनात किया गया है