कुछ लोग ऐसी बातों को पढ़कर हमें संवेदनहीन बताएंगे लेकिन वास्तव में संवेदनहीन हम नहीं बल्कि वो जिम्मेदार पदों पर विराजमान लोग हैं जो दोगली हरकतें करते हैं। दुख है इस बात का की उन महिलाओं के साथ ऐसी ज्याददती हुई और हम अपराधियों के लिए फांसी की मांग भी करते हैं लेकिन फांसी उन्हें भी होनी चाहिए को देश के सभी राज्यों में लगातार बहन बेटियों के अपहरण, बलात्कार, धर्मांतरण को अंजाम देते हैं।
वैसे CJI साहब ने क्या वो वीडियो नहीं देखा था जिसके महिलाएं नंगी होकर सैनिकों और पुलिस वालों को भगा रही थी? क्या वो स्वीकारी था? पहले नहीं देखा हो तो साहब अब वीडियो देख ले 👇
जब तक हमारे देश के नेता बुद्धिजीवी और बड़े-बड़े पदों पर बैठे यह लोग केवल कुछ मामलों पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करेंगे और कुछ मामलों पर चुप्पी साधे रहेंगे तब तक इस देश में न्याय संभव ही नहीं। बंगाल हो या मणिपुर न जाने कितने हिंदुओं को मौत के घाट उतारा गया लेकिन हर तरफ शांति फसरी रही। पूरे देश में न जाने कितनी हिंदू बहन बेटियों को जिहादियों ने अपना शिकार बनाया उन्हें कई टुकड़ों में बांट दिया तब भी इस प्रकार की गंभीरता नजर नहीं आई।
लेकिन अब क्योंकि यह मामला बीजेपी को घेरने का है और यह मामला ईसाई समुदाय की महिलाओं से जुड़ा है इसलिए सभी नेताओं के कान खड़े हो गए सीजेआई साहब शुद्ध हो गए यहां तक मोदी साहब की भी संवेदनाएं लोगों को दिखाई दी...
अगर वाकई महिलाओं का सम्मान आप सब करते हैं तो बलात्कारियों को फांसी की सजा क्यों नहीं देते आखिर क्यों कई कई महीनों तक जवानों को जेल में बिठा कर रखते हो और उनकी सेवा करते हो?
जस्टिस DY चंद्रचूड़ ने कहा, “मणिपुर की 2 महिलाओं को परेड कराए जाने का जो वीडियो कल सामने आया है, उससे हम काफी विक्षुब्ध हैं। हम इस मामले में अपनी गहरी चिंता व्यक्त करते हैं। ये समय है जब सरकारी सही में हस्तक्षेप करे और और कार्रवाई करे। ये पूरी तरह अस्वीकार्य है। सांप्रदायिक हिंसा वाले क्षेत्रों में महिलाओं को हथियार बना कर लैंगिक हिंसा को अंजाम दिया जाना बहुत बहुत परेशान करने वाला है।”
इसके साथ ही CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने ये भी साफ़ किया कि ये मानवाधिकार और संविधान के उल्लंघन का सबसे बड़ा मामला है। हालाँकि, सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा कि उसे ये बात पता है कि ये वीडियो 4 मई, 2023 का है लेकिन इससे कोई अंतर नहीं पड़ता। CJI ने कहा कि हम सरकार को कार्रवाई करने के लिए थोड़ा समय देंगे, लेकिन अगर कुछ नहीं हुआ तो हमें एक्शन लेना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि ये किसे पता है कि ये एक घटना ऐसी हुई है या फिर इस तरह का पैटर्न ही चल रहा है।