विपक्ष का एक बहुत बड़ा Narrative है कि मोदी सरकार ने सरकारी कंपनियों को बर्बाद कर दिया.... ख़ासकर Defense PSU के हालात खराब हैं.
2019 के चुनाव से पहले तो रोजाना यही खबरें चलती थी.
कोई कहता था अम्बानी अडानी को फायदा पहुंचाने के लिये इन कंपनियों को बर्बाद किया जा रहा है, कोई order नहीं मिल रह है... कोई कहता था कि इन कंपनियों को बेकार करके बाद में अम्बानी अडानी को ही बेच दिया जायेगा.
कोई कहता था कि ऐसे करके सरकार PSU में नौकरियां ख़त्म करना चाहती है.
लेकिन सच तो सच होता है... वो सामने आ ही जाता है.
भारत की 5 बड़ी Defence PSU का data देखिये.. और समझिये किस तरह से झूठा प्रोपेगंडा चलाया जाता है.
1. HAL: +308%
Orders - 84,000 crore received, 50,000 crore in pipeline
2. Bharat Dynamics: +220%
Orders -5900 Crores
3. Bharat Electronics: +226%
Orders - 60,690 Crore
4. Garden Reach Shipbuilders: +508%
Orders - 24,000 Crore
5. Mazgaon Docks: +1064%
Order book - 38,755 Crore
यही नहीं.. इन सभी कंपनियों का Revenue, Net Profit भी इनके इतिहास में सबसे ज्यादा है. यह कम्पनिया ना सिर्फ भारत की जरूरतें पूरी कर रही हैं.. बल्कि 80 से ज्यादा देशों को export भी कर रहे हैं.
आपको आश्चर्य होगा यह जानकर कि यह कम्पनिया अमेरिका, इजराइल, स्पेन, फ़्रांस, रूस, Egypt, UAE, सऊदी अरब, फिलिपिन्स, इटली, और अफ्रीका के कई देशों को Weapons Export कर रही हैं.
बताइये.. यह बर्बादी है Defence PSU की???
चमचो ओर गुलामो ये आप सब के गाल पर करारा थपङ है झुठ बोलने के लिए
👇ये HAL के शेयर का रेट है
खरीदना है क्या
लेकिन खरीद नहीं पाओगे क्योंकि नोटबंदी की मार से तुम्हारा कालाधन खत्म हो चुका है
बस इसीलिए दिन-रात मोदी के अंण्डविरोध में जलते रहते हो