अयान सेख नाम के एक सोशल मीडिया उसे ने हिंदू धार्मिक कर्म में बनाए गए प्रतीक चिन्ह हो गलत तरीके से प्रस्तुत कर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत किया जिसपर HINDU IT CELL द्वारा संज्ञान लेकर कार्यवाही करवाई गई
प्राप्त जानकारी के अनुशार अयान खान पर 295 (A) के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। विचारणीय बात ये हैं को यदि इनके मजहब पर कोई कुछ बोल दे भले ही वो सच ही क्यों ना हो तो ये नंगा नाच करने लगते हैं ,सर तन से जुदा के नारे लगाने लगते हैं, और नारे ही नहीं कइयों के तो सर तन से जुड़ा कर भी देते हैं। ये सब आप नुपुर के मामले से समझ सकते हैं।
लेकिन ये खुद हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत कर खुश होते हैं... ऐसे लोगों पर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए और इसके लिए जरूरी है की हम सभी जहां भी इनकी गंदगी देखें वही इनके विरुद्ध कार्यवाही का प्रयास करें।
सोशल मीडिया पर यदि आपको कुछ गलत दिखे तो Hindu It Cell या प्रशासक समिति को टैग कर ट्वीट करें ताकि इनपर कार्यवाही का प्रयास किया जा सके.. लेकिन जानकारी देते समय स्क्रीन शॉर्ट के साथ लिंक भी जरूर उपलब्ध करवाएं।