फिल्म में उतनी तड़क भड़क और इफेक्ट नहीं है, थोड़ी सी बोरिंग भी लग सकती है लेकिन संदेश इसमें हैं जो हमारे समाज और बहन बेटियों तक पहुंचना चाहिए। इसलिए फिल्म देखें और खूब फैलाएं।
Click कर देखें फिल्म👇
हिंदुओं की बेटियां लगातार शिकार हो रहीं हैं, और कारण कहीं न कहीं, धर्म ज्ञान का अभाव, संस्कार का अभाव, जागरूकता का अभाव ही है।
बचपन से ही अपने बच्चों को धर्म से जोड़िए, उनके बड़े होनी की प्रतीक्षा ना करें, क्यों कि बड़े होने के बाद तो समाज में व्याप्त दूषित शक्तियों के प्रभाव में आकर अपने धर्म से दूरी बना लेते हैं।
जैसे मुसलमान अपने बच्चों को मजहबी ज्ञान बचपन से ही देते हैं, वैसे ही हिंदू अपने बच्चों को बचपन से ही हमारे महान, मानवतावादी, सबके लिए कल्याणकारी, समस्त संसार का हित चाहने वाले और समस्त श्रृष्टि को अपना मानने वाले उसके संरक्षणकी सीख देने वाले सनातन हिंदू धर्म के संस्कार दें, उसका विस्तृत ज्ञान दें, ताकि भविष्य में कोई उन्हें बरगला ना सके, कोई उनका ब्रेनवाश ना कर सके, उन्हें फंसा न सके।
केवल मुसलमानों को गाली देने उन्हें भला बुरा कहने से समस्या का समाधान नहीं होने वाला..