कांग्रेस का तो शुरू से ही काम रहा है, वादा करो लेकिन काम नहीं, और तो और जो अपने वादे पूरे करने के लिए काम कर रहा हों उसकी भी टांग खींचा
वैसे गलती जनता की भी है जो बिना पार्टी और नेता के व्यक्तित्व को समझे उनके वादों के झांसे में आकर वोट देती है और फिर पूरे राज्य या देश को भुगतना पड़ता है। राजस्थान में कांग्रेस को चुनने के बाद किसानों का कर्जा तो नहीं माफ हुवा लेकिन कांग्रेस ने अपने चहेते जेहादियों का कर्ज चुका दिया। अपराधों में जेहादियों को जमकर छूट दी गई यहां तक कुछ मामलों में तो पुलिस भी स्नलिप्त पाई गई, यहां तक पुलिस चौकी से भी महिला के शोषण की खबरें आई।
अब कर्नाटक में भी जिताया है कांग्रेस को तो वहां भी गौहत्या का कांग्रेस समर्थन कर रही है, हिजाब का समर्थन कर रही है और अभी तो पूरे 5 वर्ष हैं कांग्रेस के पास जेहादियों का कर्ज चुकाने के लिए।
आज अगर आप खुदगर्जी, सस्ती ,बिजली, पानी , फ्री बस सेवा आदि के छोटे छोटे हितों को प्राथमिकता देते हुए वोट दोगे तो भविष्य में इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी, हो सकता है PFI का मिशन 2047 (गजवा ए हिंद) सफल हो जाए,
और यदि आज इन छोटे छोटे स्वार्थों का बलिदान दोगे तो भविष्य में बड़े लाभ मिलेंगे, और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ, सुंदर और विकसित भारत तैयार हो पाएगा , मोदी जी का मिशन 2047 (विकसित भारत) पूरा हो पाएगा
अब सोचना भारत के अपने नागरिक हिंदुओं को है की उन्हें 2047 में क्या चाहिए
PFI का गजवा ए हिंद या MODI का विकसित भारत