इस्लामिक मुल्क पाकिस्तान में गैर मुस्लिमों पर कितना अत्याचार होता है यह सबको पता है बाकी हिंदू वहां खत्म होने की कगार पर है ताजा खबर के अनुसार 150 साल पुराना हिंदू मंदिर पाकिस्तान में शॉपिंग मॉल बनाने के लिए जमींदोज कर दिया गया।
सेक्युलरिज्म की बत्ती बनाकर साइड में रखिए और जरा गंभीरता से सोचिए कि यदि भारत भी पाकिस्तान की तरह इस्लामिक मुल्क बना तो यहां हिंदुओं का क्या होगा और हिंदू धर्म स्थलों का क्या होगा? बिल्कुल शंका मत कीजिए वही होगा जो हिंदुओं के साथ पाकिस्तान में हुआ और जो हिंदू धर्म स्थलों के साथ पाकिस्तान में हुआ तथा हो रहा है।
पाकिस्तान में 150 वर्ष पुराने मारी माता मंदिर को ध्वस्त कर दिया गया है। ये मंदिर कराची के सोल्जर बाजार में स्थित था। शनिवार (15 जुलाई, 2023) की सुबह जब हिन्दू समाज के लोग उठे तो उन्होंने पाया कि मंदिर को ध्वस्त किया जा चुका है। शुक्रवार की रात को ये घटना हुई, यानी जुम्मे के दिन कार्यवाही की। उस समय इलाके की बिजली काट दी गई थी। उसी समय बुलडोजर और खुदाई की मशीनों के साथ मजदूरों को लाया गया।
मंदिर में अब केवल बाहरी की दीवारों के अलावा मुख्य द्वार ही बचा है।बाकी सब कुछ मिट्टी में मिला दिया गया। मंदिर के भीतर की सारी संरचनाओं को जमींदोज कर दिया गया। बुलडोजर और मशीनें लेकर जो लोग ये काम करने आए थे, उनकी सुरक्षा में पुलिस भी तैनात थी। मुखी चोहितराम मार्ग पर जहाँ ये मंदिर स्थित है, वहाँ से कुछ ही दूरी पर सोल्जर बाजार थाना है। इस मंदिर से थोड़ी दूरी पर एक पंचमुखी हनुमान मंदिर भी स्थित है। उसके महंत रामनाथ मिश्रा ने भी इसकी पुष्टि की कि ये मंदिर बहुत पहले से यहाँ था
हिंदुओं अभी समय है जाग जाओ और हिंदू राष्ट्र की मांग करो अन्यथा यदि गलती से भी पी एफ आई का मिशन 2047 सफल होता है और कट्टरपंथी गजवा ए हिंद के अपने एजेंडे में सफलता प्राप्त करते हैं तो विचार कर लीजिएगा कि आपका आपके आने वाली पीढ़ियों का आपके धर्म का क्या होने वाला है