आरिफ अजाकिया एक पाकिस्तानी एक्टिविस्ट हैं और समय समय पर अपनी निष्पक्ष सोच रखते रहते हैं, सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, अब उनका एक वीडियो सामने आया जिसमें उन्होंने श्रीमद्भगवत गीता पर कुछ विचार प्रकट किए
एक पाकिस्तानी मुस्लिम व्यक्ति के गीता पर ऐसे विचार इसलिए हैं क्योंकि इन्होंने गीता को पढ़ा है। लेकिन दुर्भाग्य है की भारत के अधिकतर हिंदू ही इस महान ग्रंथ को नहीं समझते क्योंकि उन्होंने इसे पढ़ा ही नहीं। क्षमा कीजिएगा लेकिन खुदको कट्टर हिंदू , सनातनी आदि कहने वालों में भी अधिकतर लोग ऐसे मिल जाएंगे इन्होंने वेदों के सार कहे जाने वाली, भगवान श्री कृष्ण के श्रीमुख से अवतरित परम कल्याणकारी श्रीमद्भागवत गीता को नहीं पढ़ा।
आरिफ जी ने गीता पर जानकारी के साथ साथ कुछ मजहबी जानकारी देते हुए झूठ और मक्कारी के भी भेद खोले हैं।
🔴विशेष सूचना : अगर कोई साथी श्रीमद्भागवत गीता पढ़ने के लिए "गीता प्रेस गोरखपुर की श्रीमद्भागवत गीता" पुस्तक चाहता है तो हमसे संपर्क करें जो साथी पैसे देने में असमर्थ हैं लेकिन संकल्पित होकर गीता पढ़ने के इच्छुक हैं तो गीता जी की पुस्तक प्रशासक समिति की तरफ से बिल्कुल मुफ्त आपके घर पर पहुंचाई जाएगी बस आपको उसे पढ़ने का संकल्प लेना होगा)
समिति धर्म जागरण किट एवं अन्य शुद्ध सात्विक स्वदेशी उत्पाद, एवं श्रीमद्भागवत गीता
Catalogue / कैटलॉग / श्रीमद्भागवत गीता