जिन Kuki को आप लोग शांतिप्रिय बता रहे हो, उनका ये बर्बर चेहरा जानते हो आप ? मैं बताता हूं--
19 अक्टूबर 1994
मणिपुर के नोनी से चलने वाली 45 यात्रियों से भरी एक बस को "सिनम खुल" नामक स्थान पर कुकी नेशनल फ्रंट (KNF) के 40 हथियारबंद उग्रवादियों ने रोका
आवाज लगाई कि बस में जो भी मैतेई हैं, वो बाहर आएं. डर के कारण कोई भी बाहर नहीं निकला
इसके बाद Kukis ने बस को खाई में धकेल दिया. कुछ यात्रियों ने बस से कूदने की कोशिश की तो उन्हें गोलियों से भून दिया गया
इस दौरान 30 नागा, 5 मैतेई और 2 गैर मणिपुरी मारे गए जबकि बाकी घायल हो गए
30 Nagas में से 2 Tangkhul थे और बाकी Rongmei, Inpui, Linagmai Naga थे.
इस दौरान Manipur में कुल 20 पुरुष और 17 महिलाओं की हत्या की गई थी.
चूंकि इस Kukis उन्मादियों के गुणगान की होड़ मची है तो सोचा कि ये जानकारी बता दी जाए
#SaveManipur #ManipurViolence