फादर ऑफ एटम बम (Father of atom bomb) पर फिल्म 21 जुलाई 2023 को रिलीज हो रही है। ‘परमाणु बम के जनक’ रॉबर्ट ओपेनहाइमर के जीवन पर आधारित फिल्म है "Oppenheimer"। अमेरिका के फिजिसिस्ट रॉबर्ट ओपेनहाइमर परमाणु बम बनाने के लिए बनाई गई ‘लॉस एलामोस लेबोरेटरी’ के डायरेक्टर थे। उन्होंने हारवर्ड, कैम्ब्रिज, गोटेंगेन और कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी।
सिलियन मर्फी फिल्म में में ‘प्रोजेक्ट वाई’ के डायरेक्टर जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर का किरदार अदा करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिनके परमाणु बम बनाए जाने के बाद अमेरिका ने हिरोशिमा पर बमबारी की। अब सिलियन मर्फी ने बताया है कि इस किरदार की तैयारी के लिए उन्होंने भगवद्गीता पढ़ी थी। उन्होंने बताया कि रॉबर्ट ओपेनहाइमर के दिमाग और उनकी सोच को पकड़ने के लिए उन्होंने हिन्दू धर्मग्रन्थ का अध्ययन किया। उन्होंने कहा कि गीता पूरी तरह से एक सुंदर पुस्तक है, इसे बहुत प्रेरणादायक है।
सिलियन मर्फी ने कहा कि एक तरह से रॉबर्ट ओपेनहाइमर को उस समय इसकी ज़रूरत थी। इससे उन्हें सांत्वना मिली। सिलियन मर्फी ने ये भी बताया कि दिग्गज अमेरिकी थ्योरेटिकल फिजिसिस्ट को जीवन भर भगवद्गीता से सांत्वना मिली। सिलियन मर्फी आयरलैंड के अभिनेता हैं, जिनका जन्म शिक्षकों के परिवार में हुआ था। 10 वर्ष की उम्र से ही उन्होंने गाने लिखना और परफॉर्म करना शुरू कर दिया था