तीनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए और उनके घरों पर बुलडोजर कार्यवाही भी कर दी गई, लेकिन क्या बच्ची का जीवन पहले जैसा हो जाएगा?
हिंदुओं को सावधान रहना होगा, ऐसी घटनाए उनके लिए चेतावनी हैं, उन्हें भाईचारा, सेक्युलरिज्म के दिखावटी नशे से बाहर आकर जेहादियों को पहचानना होगा और अपने बच्चों को भी उनकी सच्चाई से परिचित करवाना होगा, अन्यथा ऐसे ही हमारी बच्चे इन जेहादी हैवानों के शिकार होते रहेंगे और हैं न्याय मांगते रहे जाएंगे, को मिल भी गया तो वो नहीं मिलेगा जो हमारे बच्चे खो देंगे।
कुछ संगठन ऐसे हैं जो हमारे दलित, आदिवासी और जनजातीय बंधुओं को बरगलाकर हिंदुओं से तो घृणा करवाते हैं लेकिन मलेच्चों से नजदीकियां बढ़वाते हैं जिसके ऐसे भयानक परिणाम होते हैं, इसलिए ऐसे राजनीतिक दुष्ट कथित दलित हित चिंतकों के बहकावे में आकर अपनी और अपने बच्चों को जिंदगी ना बर्बाद करें।
क्या है मामला 👇 Opindia
मध्य प्रदेश में इंदौर के खुड़ैल क्षेत्र में तीन मुस्लिम युवकों ने जनजाति समाज के मकान मालिक की 13 वर्षीय बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है। पुलिस ने तीनों आरोपित- गट्टू खान, ईदू खां, शेरु खान को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार (7 जुलाई 2023) को पुलिस-प्रशासन ने आरोपितों के मकान पर बुलडोजर चला चलाकर ढहा दिया।
तीनों आरोपित खुड़ैल क्षेत्र में एक मकान का निर्माण किया जा रहा है। इस निर्माणाधीन मकान में तीनों मजदूर के रूप में काम करते थे। यहीं पर तीनों ने मकान मालिक की 13 साल की बेटी का अपहरण करके बारी-बारी से गैंगरेप किया।
एसपी (ग्रामीण) हितिका वासल ने बताया कि घटना गुरुवार (6 जुलाई 2023) की दोपहर की है। किशोरी की माँ खेत में मकान बनवा रही थी। यहाँ ठेकेदार अशरफ ने काजी पलासिया के रहने वाले तीनों आरोपितों- अरमान उर्फ गट्टू खान, रईस ईदू खां और रईस शेरुखान निवासी को सरिया काटने के बुलाया था
एसपी के अनुसार, दोपहर को किशोरी की माँ किसी काम से पुराने मकान पर गई थी और किशोरी घर में अकेली थी। किशोरी को अकेला पाकर गट्टू ने उसका मुँह दबाया और उसे छत पर ले गया। वहाँ उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान बाकी दोनों आरोपित नीचे खड़े रहकर आने-जाने वालों पर नजर रख रहे थे।
घटना से किशोरी बुरी तरह घबरा गई थी और जोर-जोर से रोने लगी। बच्ची की रोने की आवाज सुन उसके नाना आए तो गट्टू खान ने उन पर हमला बोल दिया और फरार हो गया। वह दौड़कर नाना के पास गई, लेकिन खुलकर नहीं बोली। कुछ देर बाद उसकी माँ आई तो उसने सारी बात उसे बताई।
इसके बाद माँ किशोरी को लेकर थाने पहुँची। एसपी हितिका खुद थाने पहुँची और पीड़िता से बात की। किशोरी ने बताया कि 20-22 साल के युवक ने उसे पानी पीते वक्त देख लिया और मुँह दबा कर छत पर ले गया। वह चीखने लगी तो उसका मुँह दबा दिया।
पुलिस ने ठेकेदार अशरफ को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसके बाद अशरफ ने तीनों आरोपितों के नाम और पता बताया। पुलिस के गाँव पहुँचने से पहले तीनों आरोपित अपने-अपने मोबाइल फोन को बंद करके फरार हो गए। उसके परिजनों से कड़ाई से पूछताछ करने के बाद तीनों को जंगल से गिरफ्तार कर लिया गया।
रिपोर्ट के अनुसार, जाँच अधिकारी ने बताया कि आरोपित गट्टू दुष्कर्म से इनकार करता रहा। हालाँकि, सख्ती के बाद वह टूट गया। वह हिंदू युवतियों से शारीरिक संबंध बनाने की मानसिकता रखता है। गट्टू ने बताया कि उसने सुना है कि हिंदू लड़कियों से संबंध बनाने पर जन्नत मिलती है।