West Bengal : ममता बनर्जी की जहा सरकार है उस पश्चिम बंगाल से चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है। हिंदुओं का जोरशोर से धर्मांतरण हो रहा है, आरक्षण में भी OBC लिस्ट में अधिकतर मुस्लिम जातियों को घुसेड़ दिया गया है , इतना ही नहीं अन्य पिछड़ा वर्ग का लाभ बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को दिया जा रहा है।
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (NCBC) के अध्यक्ष हंसराज अहीर (Hansraj Ahir) ने गुरुवार (8 जून 2023) को ये खुलासे किए। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में बड़े पैमाने पर हिंदुओं ने इस्लाम कबूल किया है। बांग्लादेश से आए मुस्लिमों को भी ओबीसी की सूची में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि आयोग की टीम ने इसी साल 25 फरवरी को राज्य का आधिकारिक दौरा किया था। जाँच के दौरान पश्चिम बंगाल की सरकारी संस्था कल्चरल रिसर्च इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट से हिंदुओं के बड़े पैमाने पर इस्लाम कबूलने की जानकारी मिली।
हंसराज अहीर ने कहा, “ओबीसी सूची में ऐसे लोगों को शामिल किया गया है जो वास्तव में ओबीसी नहीं हैं। आयोग को ऐसी शिकायतें मिली हैं और ऐसा देखा भी गया है कि कई लोग ऐसे हैं जो बांग्लादेश से आए हुए हैं। म्यांमार से आए हुए रोहिंग्या को भी इस सूची में शामिल किया गया है।” नीचे लगे वीडियो में आप 17 मिनट के बाद से अहीर के इस बयान को सुन सकते हैं।
उन्होंने ये भी बताया को OBC की लिस्ट में हिंदुओं से अधिक मुश्लीमों को जातियां जोड़ी गई हैं, जबकि राज्य में स्पष्ट रूप से हिंदू आबादी अधिक है। NCBC के अनुशार कुल 179 OBC जातियों में से 118 मुस्लिम और मात्र 61 जातियां हिंदू हैं।
हंसराज अहिर् ने आगे बताया कि पश्चिम बंगाल में राज्य सरकार की OBC सूची में स्पष्ट रूप से खिलवाड़ हुवा है। सूची की ए कैटेगरी में लगभग 90% मुस्लिम हैं, बी कैटेगरी में भी आधे से अधिक मुस्लिम हैं। इसके बारे में पूछे जाने पर राज्य सरकार का कहना है कि इनमें से ज्यादातर पहले हिंदू ही थे।
हिंदुओं पर चौतरफा हमले हो रहे हैं हर तरफ से हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है, उनके अधिकार छीने जा रहे हैं, उनकी बेटियां सुरक्षित नहीं, उनके घर सुरक्षित नहीं, अलग अलग राज्यों में अलग अलग स्थानों पर सुनियोजित तरीके से जनसांख्यिकी बदली जा रही है, धर्मांतरण किया ज रहा है जिसका भयानक दुष्परिणाम निकट भविष्य में देखने मिल सकता है यदि अब भी हिंदू नहीं जागे, संगठित नहीं हुए, धर्म ज्ञान अपने बच्चों को नहीं दिया....