Shoaib Jamai कहने को तो ये एक प्रोफेसर है लेकिन इसकी बातों से ये केवल एक ऐसा व्यक्ति प्रतीत होता है जिस बहुत तीव्र इच्छा है दंगे करवाने की, TV डिबेट आदि में अनेकों बार इसे देखा गया है जहर उगलते हुए वैसे अपमानित भी इसे खूब किया जाता है।
अब इसने जो बयान दिया वो अत्यंत ही चिंतनीय है और प्रशासन को गंभीरता से ध्यान देना चाहिए (वैसे प्रशासन ऐसा करेगा इसमें डाउट है) 👇पहले इसका जहर उगलता हुवा वीडियो देखिए
इस वीडियो में इसकी भाषा और उसकी मंशा दो समझने का प्रयास करना होगा यह व्यक्ति चाहता है कि भारत में प्रधानमंत्री मुस्लिम बने भारत के अधिकतर सांसद मुस्लिम हो। आखिर सोचिए यह ऐसा क्यों चाहता है?
हाल ही में पीएफआई (PFI) का भी ऐसा ही कुछ एक एजेंडा सामने आया था। Mission 2047 भूले तो नहीं.....
अंत में जो इसने कहा वह बहुत बारीकी से समझने वाली बात है कि 2024 के बाद ऐसे बाबाओं को अपनी लंगोट संभाल कर भागना होगा। यह उन धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के लिए ऐसा कह रहा है जिसे लाखों-करोड़ों लोग मानते हैं जो लगातार हिंदू राष्ट्र भारत का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहे हैं। यानी यहां सीधे-सीधे उन लाखों करोड़ों लोगों पर हमला किया गया है उस पवित्र संकल्प पर हमला किया गया है।
1 दिन पहले ही हमने इसके एक और कारनामे पर आपत्ति दर्ज करवाई थी और #ArrestShoaibJamai के टैग के साथ इसपर कार्यवाही की मांग की थी 👇 इमेज पर क्लिक कर पूरा ट्वीट देखें और रिट्वीट करें
ऐसे लोग भड़काऊ बातें करके समाज में अशांति फैलाते हैं और झूठ बोलकर हिंदू धर्म को अपमानित करने का प्रयास भी करते हैं जैसा कि आप उपरोक्त ट्वीट में देख सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार प्रशासन को चाहिए कि हेट स्पीच के मामले में ऐसे लोगों पर स्वत है संज्ञान लेते हुए कार्यवाही करें ताकि देश में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे।