Blockbuster Film The Kerala story ने अपना जलवा बिखेरा अनेकों लोगों को जागरूक कर जेहाद को कड़वी सच्चाई से अवगत कराया। ऐसा नहीं है की लव जेहाद के बारे में लोग पहले नहीं जानते थे लेकिन इस फिल्म ने उसके पीछे ने नेक्सस को नंगा कर दिया जिससे कुछ लोगों के स्थान विशेष में बड़ी भयानक पीड़ा हुई है।
जिनको पीड़ा हुई उनमें से कुछ इस फिल्म को प्रोपोगेंडा बताते हैं, तो कुछ फिल्म को कुछ इसे देश को बांटने वाली बताते हैं तो कुछ फर्जी बता रहे हैं और कुछ गलत तथ्य दिखाने वाली। लेकिन वास्तविकता ये हैं की के इस फिल्म ने कड़वी सच्चाई दिखा दी जो कुछ लोगों से पच नहीं रही और वो डैमेज कंट्रोल करने के लिए इस फिल्म पर कीचड़ उछाल रहे हैं।
‘द केरला स्टोरी’ पर अपनी बात रखते हुए बीना पॉल ने कहा कि, ‘मैं ये सोचकर ही हैरान हूं कि इस फिल्म ने कैसे इतनी पॉपुलैरिटी हासिल कर ली. इसने अच्छी-खासी कमाई भी कर ली है. अगर किसी ने इसके बारे में बात नहीं की होती तो ये फिल्म कभी नहीं चलती. उन्होंने कहा कि, आज ऐसा वक्त आ गया है कि कितना भी झूठ फैलाओ इसकी कोई फर्क नहीं पड़ रहा. ऐसे माहौल में कोई भी प्रोपगेंडा वाली फिल्में बनाकर वाहवाही लूट सकता है. ऐसा करने वालों को पूरी सुरक्षा मिल रही है
अब इनसे कोई पूछे को ये आज तक कहां थी जब हिंदुओं को बदनाम करती, हिंदू देवी देवताओं, ग्रंथों ,परंपराओं को गलत चित्रित करती, हिंदू आस्था पर प्रहार करती फिल्में बन रही थी? कहां थी जब गुंडों को बड़े बड़े टीके लगाकर, रुद्राक्ष को माला पहनकर और संतों के रूप में दिखाया जाता था? कहां थी ये जब बॉलीवुड समाज में अश्लीलता परोस रहा था?
इन सब सवालों के जवाब ये दोगले लोग नहीं देंगे ,लेकिन जनता ने The Kerala story को ब्लॉकबस्टर बनाकर इनके मुंह काले कर दिए और स्थान विशेष में ऐसी आग लगाई है जो दशकों तक जलती रहेगी और इन्हें जलाती रहेगी।
अब हिंदू जाग रहें हैं, समझदार हो गए हैं वो अब इन वैचारिक आतंकियों के शिकार नहीं बनेंगे और अपनी बुद्धि तथा विवेक से सही गलत को समझकर आगे बढ़ेंगे
#TheKeralaStory #LoveJihad #RadicalIslamicTerror