Tamilnadu: एक सैनिक जो हमारी रक्षा के लिए अपने प्राण हथेली lar लेकर लगा रहता हैं उसको पत्नी के साथ ऐसा दुराचार और दुर्भाग्य ये को इस सैनिक को हाथ जोड़कर घुटनों पर बैठकर रोते रोते न्याय मांगना पड़ रहा है , लेकिन सबसे बड़ी दुख की बात ये हैं को ये न्याय इसे कब मिलेगा, मिलेगा भी या नहीं इसकी कोई गारंटी नहीं।
तमिलनाडु के वेल्लोर में भारतीय सेना के एक सैनिक की पत्नी को मार-मारकर अधमरा कर दिया गया। बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम 120 लोगों ने मिलकर दिया। इस दौरान महिला को घसीटा और पीटा गया। पीड़िता की हालत गंभीर है। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनके पति प्रभाकरन ने इस संबंध में एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला है और पीड़ित पत्नी के लिए न्याय की गुहार लगाई है।
अगर देश के जवान के साथ ऐसा हो सकता है तो फिर कौन सुरक्षित है? और यदि कानून इन्हें जल्द से जल्द न्याय में दे सकता तो आम नागरिक को तो न्याय की आस छोड़ ही देनी चाहिए (वैसे भी अंग्रेजों के कानूनों से न्याय कहां मिलता ही है)
वीडियो में भारतीय सैनिक हाथ जोड़कर और घुटनों पर बैठकर न्याय माँगते दिख रहे हैं। वह कहते हैं, ” मेरी पत्नी लीज पर लेकर एक दुकान चलाती है। 120 लोगों ने घुसकर उसे मारा और उसकी दुकान के सामान फेंके। मैंने अपनी याचिका एसपी को भेजी है। वो मामले में एक्शन लेंगे। मैं देश को दुश्मनों को बचाने के लिए भारतीय सेना में हूँ और अभी कश्मीर में तैनात हूँ। अपने घर से सैकड़ों किलोमीटर दूर हूँ। मेरी पत्नी पर चाकू से हमला हुआ, उसे अर्धनग्न किया गया।”
पूरा मामला समझने के लिए क्लिक कर 👉 पढ़िए opindia की रिपोर्ट